हेडमास्टर द्वारा 7:30 बजे झंडा फहरा कर खुरमा बांटने पर हो गई कार्रवाई!
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनियमितता पर पटेढ़ी बेलसर बीडीओ की सख्ती, प्रधानाध्यापक से 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब
///जगत दर्शन न्यूज
वैशाली (बिहार): पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय चकगुलामुद्दीन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन कार्यक्रम में कथित अनियमितता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
जारी पत्र के अनुसार, विद्यालय में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को सुबह 9 बजे निर्धारित स्थल पर झंडातोलन कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। लेकिन इस वर्ष प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी इच्छा अनुसार समय बदलकर सुबह 7:30 बजे और स्थल बदलकर अन्यत्र झंडातोलन कर दिया गया। इस संबंध में बच्चों, अभिभावकों और ग्रामीणों को पूर्व सूचना भी नहीं दी गई, जिसके कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो सके।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि कार्यक्रम के पश्चात हर वर्ष की तरह प्रसाद के रूप में जलेबी वितरित करने के बजाय इस बार खुरमा बांटा गया। इससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई, जिसे बीडीओ और प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारियों ने काफी प्रयास कर शांत कराया।
बीडीओ ने निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक 24 घंटे के भीतर स्पष्ट करें कि किस कारण से समय, स्थल और प्रसाद सामग्री में बदलाव किया गया और इसकी सूचना सार्वजनिक क्यों नहीं की गई। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके वेतन का भुगतान रोका जाएगा और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी वैशाली को भेजी गई है।