समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को सौंपा ज्ञापन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के बैनर तले समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना स्थल म्युनिसिपल चौक पर सांसद राजीव प्रताप रूडी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन जिला अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव, जिला सचिव सैयद मोहम्मद नजमी, रणविजय कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह और रबिश कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने के साथ-साथ जल्द पूरा करने की आवश्यकता है।