राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को रघुनाथपुर प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने की।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ओशमा साहेब, वरिष्ठ अतिथि अवधबिहारी चौधरी तथा स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव मौजूद रहे। नेताओं ने कार्यकर्ताओं के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ होते हैं। उनके अथक प्रयासों से ही संगठन को मजबूती मिलती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने तथा संगठन को और मजबूत बनाने की अपील की।
समारोह के दौरान पार्टी नेताओं ने विभिन्न कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। मंच से वक्ताओं ने कहा कि सम्मान और प्रोत्साहन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है, जिससे वे और अधिक उत्साह के साथ पार्टी के लिए काम करते हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सम्मेलन में पूर्व मुखिया घूरा यादव, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, विक्रांत सिंह, नागेंद्र मांझी, मुन्ना अंसारी, हरेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख बबन यादव, राजेश्वर मांझी, सत्यम रंजन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।