सिसवन में अलग-अलग घटनाओं में युवक घायल, महिला अचेत
सारण (बिहार):सिसवन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक घायल हो गया जबकि एक महिला बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गई।
पहली घटना सिसवन-मांझी मुख्य सड़क पर हुई, जहां सड़क दुर्घटना में छपरा जिले के भलुआ गांव निवासी मदन शाह का पुत्र अनिल कुमार घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मरहम-पट्टी कर प्राथमिक उपचार दिया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के भागर गांव में हुई, जहां छत पर कपड़ा फैलाने के दौरान करंट की चपेट में आने से रामवती देवी, पत्नी अमर साह अचेत हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि समय रहते उपचार मिलने से दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
-