राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम-
स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर समुदाय के साथ नियमित रूप से संवाद स्थापित करना पीएसपी का मूल उद्देश्य: डॉ ओपी लाल
रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हसनपुरा सीएचसी में आयोजित:
वीबीडी कार्यक्रम की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार करने में पीएसपी सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण: एमओआईसी
सिवान, 19 अगस्त 2025
रोगी हितधारक मंच न केवल स्वास्थ्य प्रणाली का एक सशक्त स्तंभ बनकर उभरा है, बल्कि यह मंच समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है। लिहाज़ा यह कहना उचित होगा कि फाइलेरिया मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने जिले के हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के बाद भी वेक्टर जनित रोगों के बढ़ने की संभावनाएं बनी रहतीं है, इसलिए मलेरिया, डेंगू व अन्य वेक्टर रोगों के बारे में लोगों क़ो जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है। पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर समुदाय के साथ नियमित रूप से संवाद स्थापित करना है, ताकि ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाई जा सके। महीने में एक बार बैठक के माध्यम से सीएचओ द्वारा समुदाय से प्राप्त समस्याओं को चिन्हित कर उसका निदान करना होगा।
हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने पेशेंट स्टेक होल्डर सदस्यों के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार करने में रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) के सदस्यों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि पेशेंट स्टेट होल्डर के सदस्य विगत फरवरी महीने में आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान "संदेश वाहक" की भूमिका निभा चुके हैं। जिसका नतीजा यह हुआ कि शत प्रतिशत दवा सेवन कराया गया है। स्थानीय हसनपुरा प्रखंड के गायघाट, पियाउर, सहूली, लहेजी और बसंत नगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आम) पर रोग हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट होता है कि रोगी हितधारक मंच न केवल स्वास्थ्य प्रणाली का एक सशक्त स्तंभ बनकर उभरा है, बल्कि यह मंच समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक मजबूत पुल की तरह कार्य कर रहा है। गायघाट के सीएचओ अमरनाथ हरिजन के नेतृत्व में पीएसपी सदस्य धन कुमारी ने पोषक क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल में जाकर लगभग ढाई से अधिक छात्र और छात्राओं को एमडीए के दौरान ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (DA) टीम के साथ मिलकर दवा खिलाई है। वहीं घर- घर जाकर दवा वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही सामुदायिक स्तर पर भ्रमण और संवाद स्थापित कर दवा सेवन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया है।
बैठक के दौरान सीफार की जिला प्रतिनिधि नेहा कुमारी ने पीएसपी के कार्यों की उपलब्धियों को बारीकी से सभी के समक्ष रखा। जबकि डीवीबीडीसीओ नीरज कुमार सिंह और वीबीडीएस जावेद मियांदाद के द्वारा सीएचओ और पीएसपी के सदस्यों को वीबीडी कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया, डेंगू, मलेरिया, चमकी बुखार से बचाव, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वेक्टर जनित रोग से संबंधित सभी बीमारियों को विस्तार पूर्वक चर्चा कर क्षेत्र के निवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डीवीबीडीसीओ डॉ ओपी लाल, एमओआईसी डॉ मनोज कुमार, डीवीबीडीसीओ नीरज कुमार सिंह, बीएचएम आलोक रंजन, बीसीएम सुनीता कुमारी, वीबीडीएस जावेद मियांदाद, पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रमुख राजेश कुमार तिवारी, पीओसीडी पूर्णिमा सिंह, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, नेहा कुमारी, बीसी सोनू कुमार, सीसीएच खुब्बा इमाम, बीएमएनई किरण कुमारी, लेखापाल मनोज कुमार के अलावा उक्त पांचों एचडब्ल्यूसी के सभी सीएचओ और रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) के सभी सदस्यों सहित आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।