सिसवन प्रखंड में लापरवाह बीएलओ पर गिरी गाज, 16 का वेतन रोका गया
सिवान (बिहार): मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 16 बीएलओ पर प्रखंड प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बूथ संख्या 170, 140, 94, 95, 146, 165, 173, 212, 169, 211 और 149 पर कार्यरत बीएलओ के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि चेतावनी के बावजूद इन बीएलओ के काम में सुधार नहीं दिखा, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि यदि आगे भी कार्य में लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में सहायक बीएलओ मुकेश कुमार का भी वेतन रोक दिया गया है। बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची से जुड़ा कार्य अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि समय पर कार्य पूरा करें और मतदाता सूची को अद्यतन रखने में कोई चूक न हो।