दो टोटो पलटने से महिला समेत चार लोग घायल
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम दो अलग-अलग टोटो पलटने की घटनाओं में महिला समेत कुल चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सीता देवी और अशोक राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायलों में नगर पंचायत के चौबाह स्थान निवासी ललन चौधरी की पत्नी सीता देवी, बबन कुमार की पत्नी कुंती देवी, थाना क्षेत्र के माड़ीपुर कला निवासी नागेंद्र शुक्ला और गंडक स्टॉप निवासी अशोक राम शामिल हैं।
यह हादसा मांझी नगर पंचायत के जयप्रभा सेतु ओवरब्रिज के पुल के नीचे हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।