बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार पर दबाव
पटना (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) ने अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 अगस्त 2025 से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। संघ के राज्य सचिव सैयद मोहम्मद नजमी ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आंदोलन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार को कई बार चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से चेताया गया, लेकिन अब तक न तो प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई और न ही किसी मांग पर सकारात्मक आदेश जारी किया गया, जिससे कर्मचारी उपेक्षित, निराश और आक्रोशित महसूस कर रहे हैं।
संघ ने स्पष्ट किया कि 25 से 27 जून तक कार्य समय में काला बिल्ला धारण और अल्पाहार अवधि में नारेबाजी, 9 जुलाई को जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने, तथा 3 अगस्त को गर्दनीबाग, पटना में धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद मांगों पर सरकार की चुप्पी ने कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश कर दिया है। हड़ताल से पहले 8 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा।
संघ की मुख्य मांगों में लिपिकीय संवर्ग के ग्रेड वेतन और पदसोपान का पुनर्निर्धारण, गैर संवर्गीय पदों की तर्ज पर अवर निबंधक, सहायक कोषागार पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता जैसे राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति, कार्यभार में वृद्धि के अनुरूप स्वीकृत पदबल में वृद्धि और रिक्त पदों पर नियुक्ति, कार्यस्थलों पर सभी कर्मियों के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था, सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना में अगली प्रोन्नति के पदसोपान का ग्रेड वेतन स्वीकृत करना, विशेष परिस्थितियों में गृह जिले में स्थानांतरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति में 75 प्रतिशत अग्रिम भुगतान या 25 लाख तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा, तदर्थ बोनस, 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, तथा जिला स्तरीय संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग गठन से मुक्त रखना शामिल है।
कर्मचारियों का कहना है कि ये मांगें लंबे समय से लंबित हैं और इनके समाधान से प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ेगी, लेकिन सरकार की अनदेखी से कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे चुका है। हड़ताल के चलते जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की आशंका है।