तरैया में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रणधीर यादव उर्फ भुअर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कामयाबी
सारण (बिहार): जिले की तरैया थाना पुलिस, एसटीएफ और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली, जब कुख्यात अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार रणधीर यादव उर्फ भुअर, पिता गोपाल राय, निवासी रामदासपुर (थाना पानापुर) किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से सगुनी बांध रोड पर आया हुआ था। इसकी भनक मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की योजना बनाई।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर रणधीर ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया और ग्राम भगवानपुर में तरैया थानाध्यक्ष ने उसे रुकने का निर्देश दिया, लेकिन उसने एक बार फिर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में रणधीर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएचसी तरैया में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
गिरफ्तार रणधीर यादव पर पानापुर और तरैया थानों में गंभीर आपराधिक मामलों की लंबी फेहरिस्त है, जिसमें लूट, डकैती, हथियार का प्रयोग, आपराधिक षड्यंत्र समेत कई धाराएं शामिल हैं। पुलिस द्वारा उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।
घटनास्थल का निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं मढ़ौरा एसडीपीओ ने किया और संबंधित पदाधिकारियों को मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए हैं।
इस कार्रवाई में तरैया थाना के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एसटीएफ एवं जिला आसूचना इकाई की भूमिका सराहनीय रही। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराधियों के खिलाफ उसकी कार्रवाई लगातार जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

