नहर किनारे युवक की चाकू मारकर हत्या, एसपी ने किया निरीक्षण
सारण (बिहार): जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार नहर के समीप एक अज्ञात व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जनता बाजार थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान बनपुर लतीफ निवासी शेख नेहाल उर्फ कल्लू (पिता- शेख अशरफ) के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पक्षता और तत्परता के साथ जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सारण पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल सहित क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।