सिसवन प्रखंड के सिसवां कलां में राजस्व महाअभियान शिविर, बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवां कलां में राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया।
शिविर में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार मौजूद रहे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निपटारा किया। इस दौरान लोगों को राजस्व संबंधी जानकारी भी दी गई और आवश्यक कार्रवाई कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए गए।
शिविर के आयोजन से लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद मिली। इससे उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिला और समय की भी बचत हुई। अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा।