सिसवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 53 लीटर देसी शराब बरामद
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के मोरवन गांव के समीप से पुलिस ने कुल 53 लीटर देसी शराब बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कारोबारी अवैध शराब की सप्लाई करने की फिराक में है, जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन जाँच अभियान चलाया गया।
जाँच के दौरान पुलिस ने मौके से 17 लीटर बंटी-बबली ब्रांड और 36 लीटर क्रेजी रोमियो ब्रांड की देसी शराब बरामद की। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है, जिसका उपयोग कारोबारी द्वारा शराब ढोने में किया जा रहा था। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया।
थाना पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।