आपसी विवाद में फायरिंग, 4 जख्मी, 2 रेफर
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बुधवार की देर शाम मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में परमेश्वर यादव और मेघा यादव नामक दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में रीना कुमारी नामक युवती गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मांझी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रीना कुमारी और विद्यावती देवी को गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया। अन्य घायलों में परमेश्वर यादव और सुनीता देवी शामिल हैं।
इधर, पूछताछ में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अवैध शराब तस्करी में संलिप्त होने का आरोप लगाया। जख्मी परमेश्वर यादव ने अपने भाई मेघा यादव के परिजनों पर भाड़े के अपराधियों को बुलाकर हमला कराने और गोली चलाने का आरोप लगाया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने मांझी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।