प्रेम प्रसंग में हत्या, हो गया खुलासा, दो गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामला 5 अगस्त को ग्राम सेंदुवार नहर का है, जहां शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता शेख अशरफ, निवासी बनपुर लतीफ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन की लिखित शिकायत पर जनता बाजार थाना कांड संख्या 186/25 दर्ज किया गया। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की गई और गुप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया। पुलिस अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में समीर कुमार, पिता सरोज साह, ग्राम लहलादपुर और भुअर राम उर्फ सुरेश राम, पिता नरसिंग राम, ग्राम सेन्दुआर शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, जनता बाजार थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।