प्रदेश स्तरीय हथकरघा बुनकर सम्मान समारोह 2025 संपन्न, उत्कृष्ट बुनकरों को किया गया सम्मानित
✍️प्रेरणा बुडाकोटी
चांपा (छत्तीसगढ़): राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 के अवसर पर सहकार भारती छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर, चांपा में प्रदेश स्तरीय हथकरघा बुनकर सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों को पारंपरिक कोसा से बनी साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहकार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रामप्रकाश केशरवानी, प्रदेश मंत्री श्रीमती जया द्विवेदी एवं पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री घनश्याम तिवारी मंच पर उपस्थित रहे। इनके साथ ही श्री मुरली देवांगन (संचालक, सीताराम हथकरघा उद्योग, चांपा), श्री जीतराम देवांगन (पूर्व संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा बोर्ड), श्री रामाधार देवांगन (सलाहकार सदस्य, केंद्रीय रेशम बोर्ड, दिल्ली), डॉ. सुरेश देवांगन, लाला देवांगन, श्रीमती अनिता खंडेलवाल और श्रीमती किरण अग्रवाल ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह में सुनील देवांगन, दिलीप देवांगन, शिवशंकर देवांगन, नारायण देवांगन, नौकराम देवांगन, जगन्नाथ देवांगन, अमृतलाल देवांगन, अमरनाथ सोनी, कृष्णकुमार देवांगन, बाबूलाल देवांगन, समेलाल देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, चंद्रशेखर कर्ष सहित प्रदेश भर से आए अनेक बुनकरों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में पूरे प्रदेश से बुनकरों की उत्साहजनक भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद देवांगन, ललित देवांगन, टीकम देवांगन एवं बुधराम देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्री घनश्याम तिवारी ने प्रभावशाली ढंग से किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में हथकरघा उद्योग के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और बुनकरों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण पर बल देते हुए संगठित सहकारिता आंदोलन के माध्यम से आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान यह भी घोषणा की गई कि सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 23 एवं 24 अगस्त 2025 को जैनम धर्मशाला, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी बुनकरों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।