माँझी में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का हुआ लाइव प्रसारण, वैज्ञानिकों ने दी योजनाओं की जानकारी!
सारण (बिहार): आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को सारण जिले के माँझी प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाइव प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण स्थानीय किसानों को दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, माँझी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय ने किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि एवं कृषि को सतत एवं लाभकारी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चन्दोला ने प्राकृतिक खेती, सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रतिक्षण जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और किसानों को आधुनिक एवं टिकाऊ खेती की दिशा में प्रेरित किया। वहीं, डॉ. जीर विनायक, डॉ. सुषमा टम्टा एवं डॉ. विजय कुमार ने भी अपने-अपने विषयों से संबंधित तकनीकी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में लगभग 196 किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और वैज्ञानिकों से कृषि संबंधित समस्याओं एवं समाधान पर विचार-विमर्श किया। किसानों ने भी अपनी बात रखी और योजनाओं को लेकर सराहना प्रकट की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मियों — अमितेश कुमार गौरव, रामा रंजन, रवि रंजन, राकेश कुमार, उमाशंकर, अंकित मिश्रा और अवनीश पांडेय — ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।