सिवान में पशुओं के लिए लंपी त्वचा रोग (LSD) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ!
15 जुलाई 2025 से जिले के हर गांव में घर-घर जाकर किया जा रहा है निःशुल्क टीकाकरण!
सिवान (बिहार): मंगलवार, 15 जुलाई 2025 से सिवान जिले में लंपी त्वचा रोग (LSD) के खिलाफ व्यापक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LH & DCP) के अंतर्गत ASCAD योजना के तहत चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव में सुयोग्य गोजातीय पशुओं (गाय, बैल आदि) का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। यह कार्य सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निजी टीकाकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पशुओं को लंपी जैसी संक्रामक और जानलेवा बीमारी से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिला प्रशासन ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को समय पर टीका लगवाकर इस अभियान को सफल बनाएं।
गौरतलब है कि लंपी स्किन डिजीज (LSD) एक विषाणुजनित रोग है जो पशुओं में त्वचा पर गांठें, बुखार और दूध उत्पादन में कमी जैसे लक्षण उत्पन्न करता है। इसका समय पर टीकाकरण पशुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।