सिसवन में शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सख्ती का संदेश!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भोला ठाकुर के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भोला ठाकुर शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। बाद में मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शराब के सेवन और इससे जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया और इसे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।