नाग पंचमी पर रामजीत बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भव्य पूजा और मेला का आयोजन
सिवान (बिहार): नाग पंचमी के अवसर पर आंदर प्रखंड के पतार गांव स्थित प्रसिद्ध रामजीत बाबा मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंगलवार को मंदिर परिसर में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में लगी रहीं। भक्तों ने दूध, लावा, बताशा आदि चढ़ाकर बाबा से आशीर्वाद मांगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि रामजीत बाबा साक्षात नाग देवता के रूप में प्रकट होते हैं, और उनकी पूजा से सर्पदंश जैसे घातक प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
पूजा के साथ-साथ भव्य मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रृंगार-सामग्री, खेल-खिलौने, मिठाई व अन्य दुकानों की चहल-पहल देखने को मिली। आसपास के गांवों से आए सांस्कृतिक दलों ने आकर्षक झांकियां निकालीं, जिससे मेला और भी रंगीन हो गया।
सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की थी। आयोजन के सफल संचालन में ग्रामीण युवाओं और स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।
यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और लोकपरंपरा का प्रतीक बन गया है, जिसमें हर वर्ष हजारों लोग भाग लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।