समाहरणालय परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ!
ऑनलाइन मतदाता सुविधा की दिशा में सारण प्रशासन की पहल
सारण (बिहार): मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को आवश्यक सहायता एवं जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सारण समाहरणालय परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका विधिवत शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमन समीर ने किया।
इस सेंटर की खासियत यह है कि यह छपरा शहर में निबंधन कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, लोक शिकायत कार्यालय समेत अन्य जरूरी कार्यों से आने वाले आम मतदाताओं को गणना फॉर्म की प्रक्रिया, 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने, ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड एवं अपलोड करने, QR कोड स्कैन करने की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी व सहायता प्रदान करेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस सेंटर की स्थापना मतदाता जागरूकता और सुविधा के उद्देश्य से की गई है, ताकि जिन लोगों को तकनीकी जानकारी नहीं है वे भी आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने या सुधार करने की प्रक्रिया समझ सकें। उन्होंने बताया कि यह सेंटर प्रतिदिन कार्यालय अवधि में खुला रहेगा और इच्छुक मतदाता यहाँ आकर नि:शुल्क परामर्श एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशासन की इस पहल से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे और प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग सशक्त रूप से कर सके।इस मौके पर अन्य अधिकारीगण एवं जिला निर्वाचन से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।