शुद्ध पेयजल की ओर कदम, माँझी नगर पंचायत ने लगाए दस वाटर एटीएम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिक अब आरओ के पानी से अपनी प्यास बुझाएंगे। नगर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से लगभग तीन लाख रुपये की लागत से जगह जगह वाटर एटीएम स्थापित कराया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि पहले चरण में नगर पंचायत क्षेत्र के कुल दस स्थानों को चिन्हित करके वहां वाटर एटीएम लगा दिया गया है तथा अगले चरण में शेष दस स्थानों को चिन्हित करके वहां पर भी वाटर एटीएम लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नल जल टँकी के समीप वाटर एटीएम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाटर एटीएम में दो नल लगाए गए हैं जिसमें शुद्ध ठंडा तथा नार्मल पानी लोगों को आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नही लगाया जा सका था वहां भी जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा ताकि नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को समुचित प्रकाश से जगमग किया जा सके तथा शुद्ध पेयजल मुहैया कराई जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सड़क एवम नाली की समस्या से भी लोगों को निजात दिलाई जाएगी तथा पइन पोखरों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।