गरखा में शिक्षक द्वारा छात्राओं से मारपीट, ग्रामीणों ने किया विद्यालय का घेराव; आरोपी हिरासत में!
सारण (गरखा), 5 जुलाई 2025
गरखा थाना क्षेत्र के बोर्ड मध्य विद्यालय, चिरांद रोड में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया जब विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने छात्राओं के साथ कथित रूप से मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विद्यालय परिसर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूचना मिलते ही गरखा थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक मनोज कुमार सिंह, पिता-स्व. सुरेश्वर सिंह, ग्राम-गरखा, को हिरासत में ले लिया। इस बीच, पीड़ित छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी गरखा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और विद्यालय प्रशासन तथा स्थानीय लोगों से पूरी जानकारी ली। पुलिस पदाधिकारी ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पूरे मामले की जांच के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
फिलहाल विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
सारण पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए लोग संयम बरतें और कानून को हाथ में न लें।