हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़: सारण पुलिस ने तीन को असलहों के साथ दबोचा!
सारण (बिहार): छुपकर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले एक गिरोह का सारण पुलिस ने बड़ा भंडाफोड़ किया है। नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसकी मोबाइल जांच के क्रम में हथियार से जुड़े फोटो और व्हाट्सएप चैट सामने आए। इसके बाद हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने तीन हथियार, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को नगर थाना अंतर्गत विशेष बाइक गस्ती टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक इंतेखाब खान, पिता मेराजुद्दीन खान, निवासी नई बाजार, थाना भगवानबाजार को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ और मोबाइल की जांच में उसके व्हाट्सएप में अवैध हथियारों के फोटो और बातचीत मिलने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इंतेखाब ने बताया कि वह अपने पिता गुड्डु खान और किशन जयसवाल के साथ मिलकर हथियारों की खरीद-बिक्री करता है।
इंतेखाब की निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी किशन जयसवाल, पिता संजय जयसवाल के घर छापेमारी कर पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मिसफायर कारतूस बरामद किया। पूछताछ में किशन जयसवाल ने भी माना कि ये हथियार इंतेखाब और उसके पिता गुड्डु खान से लिए गए थे, जिनका वह सौदा करता था। इसके बाद भगवानबाजार थाना के सहयोग से गुड्डु खान के घर पर छापेमारी की गई, जहाँ से दो फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया। वहीं किशन जयसवाल के घर पर पुनः छापेमारी कर एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और बरामद किए गए।
पुलिस ने बरामद सभी हथियारों, कारतूसों, खोखों, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नगर थाना में कांड संख्या 448/25, दिनांक 30 जुलाई 2025 के अंतर्गत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गिरोह के तार और किन-किन इलाकों या अपराधियों से जुड़े हुए हैं।
इस कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी, भगवानबाजार थाना प्रभारी, विशेष बाइक गश्ती टीम और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त भूमिका रही। सारण पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर न केवल बड़ी आपराधिक साजिश को विफल किया है, बल्कि अवैध हथियारों के संभावित उपयोग को भी समय रहते रोक लिया है।