शराब पीने के आरोप में युवक गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी संजीत कुमार राम के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को शराब पीने की हालत में पकड़ा गया, जिसके बाद उसे थाने लाया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के तहत ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में शराब के सेवन और अवैध व्यापार पर अंकुश लगेगा।

