अवैध शराब के विरुद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साढ़े पांच सौ लीटर से अधिक शराब के साथ 2 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को जलालपुर और खैरा थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने कुल 550.96 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक स्कॉर्पियो और एक टोटो वाहन भी जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब का अवैध भंडारण और कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर जलालपुर और खैरा थाना की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। खैरा थाना क्षेत्र से 390.960 लीटर विदेशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया, वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र से 160 लीटर देशी शराब और एक टोटो जब्त किया गया।
इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पहला है मोहम्मद गरीब, पिता मोहम्मद इस्राईल, निवासी गुदरी बाजार सलापतगंज, थाना भगवानबाजार, जिला सारण और दूसरा है सोनू कुमार, पिता सुर्दशन राय, निवासी गदरी बाजार सलापतगंज, थाना भगवानबाजार, जिला सारण। दोनों के खिलाफ जलालपुर थाना कांड संख्या 162/25 और खैरा थाना कांड संख्या 175/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि इस शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में जलालपुर और खैरा थानों के थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस की सक्रिय भूमिका रही। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।