सिसवन: सड़क हादसे व मारपीट की दो घटनाओं में किशोरी और युवती घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक किशोरी और एक युवती घायल हो गई। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया है।
पहली घटना सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर घटी, जहां बाइक से गिरकर चांदपुर गांव निवासी परमहंस चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रीति किसी कार्य से बाइक पर जा रही थी, इसी दौरान असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे उसके सिर व पैर में चोट आई। उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव की है, जहां आपसी विवाद में मारपीट के दौरान सरयू साह की पुत्री रागिनी कुमारी घायल हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घायल युवती को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है। मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।