चैनपुर में पुलिस की छापेमारी, अवैध हथियार और शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चैनपुर थाना पुलिस द्वारा मछली बाजार इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान राहुल यादव, पिता कृष्णा यादव तथा हिमांशु कुमार, पिता निक्की प्रसाद के रूप में की गई है। दोनों आरोपी चैनपुर के ही निवासी हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और करीब 20 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराध, अवैध हथियार और शराब कारोबार पर पूरी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
इस छापेमारी से क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।