माँझी नगर पंचायत में पीएम आवास योजना के नाम पर 10 हजार की ठगी, बाइक सवार ठग फरार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के एक वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से जांच के नाम पर 10 हजार रुपये की ठगी की गई। शनिवार को दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर एक लाभार्थी के अर्धनिर्मित घर पर पहुँचे और खुद को योजना से जुड़ा अधिकारी बताते हुए घर की फोटो खींचने लगे।
पीड़िता ने जब घर के निर्माण कार्य के रुकने का कारण बताया तो उसने कहा कि पैसे खत्म हो जाने के कारण काम ठप है। इस पर ठगों ने अगली किस्त जल्द भेजने का झांसा देकर उससे 10 हजार रुपये की मांग की। भरोसे में लेकर महिला से 10 हजार रुपये नकद लिए और कहा कि सोमवार तक पैसा खाते में भेज दिया जाएगा। पैसे लेने के बाद दोनों युवक बाइक से तेजी से निकल गए और वापस नहीं लौटे।
घटना के बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों युवक बाहरी प्रतीत हो रहे थे। मामले की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन इस तरह की घटना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में भय और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर आवास योजना से जुड़ी जांच के नाम पर पैसे मांगता है तो तुरंत इसकी सूचना वार्ड पार्षद या नगर पंचायत कार्यालय को दें। साथ ही उन्होंने प्रशासन से ठगों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।