कोपा पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी सोनू नट गिरफ्तार!
डकैती और लूट के तीन मामलों का उद्भेदन, अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया अपराधी!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोपा थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो जिले में दर्ज कई डकैती और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सोनू नट, पिता सुनील नट, निवासी घोघवलिया, थाना कोपा, जिला सारण के रूप में हुई है।
मंगलवार की रात लगभग 9:10 बजे कोपा थाना की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान ग्राम खोरोडीह स्थित आईटीआई कॉलेज के पास पुल पर एक युवक पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध स्थिति में भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले में कोपा थाना में कांड संख्या 175/25, दिनांक 08.07.2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए सोनू नट से पूछताछ के क्रम में उसने गरखा थाना कांड संख्या 473/25, भगवान बाजार थाना कांड संख्या 349/25 और जनता बाजार थाना कांड संख्या 149/25 में घटित डकैती एवं लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर लूटी गई संपत्ति की बरामदगी और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार सोनू नट का आपराधिक इतिहास भी बेहद लंबा है। उसके विरुद्ध सारण जिले के गरखा, भेल्दी, मुफ्फसिल, रिविलगंज, दाउदपुर एवं कोपा थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के भी प्रावधान शामिल हैं।
इस कार्रवाई में कोपा थाना अध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एसटीएफ टीम की अहम भूमिका रही। सारण पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।