परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का शुभारंभ, नवदंपतियों को दिए गए परामर्श व प्रोत्साहन राशि की जानकारी!
सारण (बिहार): माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को परिवार नियोजन एवम जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने अस्पताल परिसर में लगे स्टॉल का विधिवत फीता काटकर मेले का उदघाटन किया। इस अवसर पर डॉ कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।इस दौरान प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों एवम अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के साथ साथ गाँव और टोले में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जागरूकता के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि छोटा परिवार सुखी परिवार की परिकल्पना न केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से उपयोगी है,बल्कि माता व शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। नवदंपतियों को परिवार नियोजन के उपाय सुझाये गए जिससे बच्चों के जन्म में अंतराल रखा जा सके और संतानोत्पत्ति में समयानुसार जरूरी निर्णय लिया जा सके। पखवाड़ा अवधि में सहयोगी संस्थाओं की मदद से ग्राम चौपालों का भी आयोजन किया जाएगा,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवार नियोजन अभियान की पहुंच सुनिश्चित हो सके। मेले में महिला बंध्याकरण,पुरुष नसबंदी, जैसे परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी उपायों पर आधारित विशेष स्टॉल लगाए गए,जहां आमजन को निःशुल्क परामर्श व जानकारियाँ दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद लोगो को निरोध की गोली तथा पैकेट भी वितरित किये गए।
वहीं दूसरी तरफ परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी दी गई। पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये दिए जाने की जानकारी दी गई। गर्भपात के उपरांत महिला बंध्याकरण के लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा। प्रसव के पश्चात महिला बंध्याकरण के लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये दिए जाने की जानकारी से अवगत कराया गया। मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर राम मूर्ति,विवेक ब्याहुत,लेजुआर पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि ध्रुप देव गुप्ता तथा बरेजा के बीडीसी अजय पाण्डेय एवम माँझी सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे।