माँझी में रातभर गूंजता रहा संगीत, मधुकर और रेणु राज की गायकी ने मोहा मन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के जमनपुरा गांव में सोमवार की रात आयोजित संगीत समारोह में महाराजगंज के प्रसिद्ध गायक मनन गिरी मधुकर ने निर्गुण भजन तथा पूर्वी आदि गीतों के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले स्थानीय समाजसेवी एवम कलाकार राम नारायण सिंह ने संगीत कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। मौके पर समारोह के संयोजक शैलेन्द्र सिंह ने गायक कलाकारों एवम अतिथियों को अंगवस्त्र तथा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। संगीत समारोह में पटना की गायिका रेणु राज तथा कुमार मोहित मोहित ने भी अपनी गायकी का जबरदस्त जलवा बिखेरा। रात भर चले संगीत समारोह का सैकड़ों श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीडीसी अशोक सिंह ने किया।