शुभम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन, काव्य की गूंज से गूंजा सभागार!
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
बरेली (उत्तर प्रदेश) शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सत्यवती सिंह 'सत्या' द्वारा मासिक कवि सम्मेलन के साथ-साथ उनके दिवंगत पुत्र शुभम की पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन खुशहाली सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर विनय सागर जायसवाल ने की।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल 'लाला' मुख्य अतिथि के रूप में एवं समाजसेवी अनिल मुनि तथा कवि इंद्रदेव त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन हास्य कवि मनोज दीक्षित 'टिंकू' ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में किया। माँ शारदे की वंदना कवि इंद्रदेव त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत की गई।
कवि सम्मेलन में काव्य रसधार बहाने वाले अन्य प्रमुख कवियों में रणधीर प्रसाद 'गौड़ धीर', गजेंद्र पाल सिंह, ठा. रामप्रकाश सिंह, रामकुमार 'अफ़रोज़', डॉ. मिथिलेश राकेश, नीतू गोयल, बिंदु सक्सेना, सुचित्रा डे, फरीद आलम क़ादरी (मुरादाबाद), ग़ज़लराज, अवजीत 'अवि', उमेश त्रिगुणायत 'अद्भुत', दीपक मुखर्जी, रामशंकर शर्मा 'प्रेमी', प्रकाश निर्मल, रामधनी निर्मल, रितेश साहनी, राजकुमार अग्रवाल, डॉ. अखिलेश गुप्ता, मनोज सक्सेना और एड. नरेन्द्र पाल सिंह शामिल रहे।
इन कवियों ने श्रृंगार, करुण, हास्य, वीर रस और सामाजिक सरोकारों पर आधारित कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी अतिथियों, कवियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।