प्रो पाठक अरुण कुमार सुमन बने जेपी विश्वविद्यालय की संबंध इकाई के नए संयोजक
सारण (बिहार): जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की संबद्ध इकाई को नया संयोजक मिल गया है। बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी महासंघ, जेपी विश्वविद्यालय इकाई के नए संयोजक के रूप में प्रोफेसर पाठक अरुण कुमार सुमन की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति महासंघ के बिहार प्रदेश सचिव राजीव रंजन द्वारा 27 जुलाई 2025 को पत्रांक FACTNEB/62/2025 के माध्यम से की गई।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व संयोजक की निष्क्रियता के कारण यह बदलाव किया गया है। वर्तमान में प्रो. पाठक डॉ. पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय, छपरा में संस्कृत विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत सभी संबद्ध महाविद्यालयों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।
नवनियुक्त संयोजक के स्वागत में डॉ. पीएन सिंह डिग्री कॉलेज परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जहाँ महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. विवेकानंद तिवारी, कंट्रोलर प्रो. उदय प्रताप सिंह, प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, डॉ. बिनेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, संजय मांझी सहित कई गणमान्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
शिक्षक समुदाय को उम्मीद है कि प्रो. पाठक के नेतृत्व में अब शिक्षक हितों की बेहतर तरीके से आवाज उठाई जाएगी और संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा।