सिसवन के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई गई शराबबंदी की शपथ!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामपुर पंचायत और कचनार पंचायत के नव निर्वाचित पंचों और वार्ड सदस्य को बुधवार को शराबबंदी के समर्थन में शपथ दिलाई गई। रामपुर पंचायत से चंदन माझी, रीना देवी और रूबी देवी तथा कचनार पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने शपथ समारोह में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें अपने क्षेत्र में शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही कहा गया कि वे जनता को नशामुक्त समाज के लिए जागरूक करें और क्षेत्र में इसके उल्लंघन की सूचना प्रशासन को दें।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को शराबबंदी के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी सजग और सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न पंचायत उपचुनावों में ये प्रतिनिधि जनता के समर्थन से निर्वाचित हुए हैं। अब उनसे क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपेक्षा की जा रही है।