एकमा में हार्डवेयर दुकानदार पर अज्ञात अपराधियों की फायरिंग, बाल-बाल बचे व्यापारी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा-मांझी मुख्य मार्ग स्थित शिवांगी ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान पर रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। दुकान के संचालक शेखर सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मौके पर मौजूद दुकानकर्मी राजेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी दुकान पर पहुंचे और अचानक फायरिंग करने लगे। एक गोली मिसफायर हुई, जबकि दूसरी गोली चली, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस को घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है।
सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार एवं एसडीपीओ राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। दुकानदार शेखर सिंह ने बताया कि घटना पूरी तरह से पूर्व नियोजित लग रही है। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
स्थानीय लोगों ने भी इस दुस्साहसिक घटना पर आक्रोश जताया और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। गौरतलब है कि करीब छह माह पूर्व भी इसी दुकान पर फायरिंग की गई थी, जिसमें शेखर सिंह के भाई शंभू सिंह निशाना बनने से बाल-बाल बचे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।