सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महेंद्र नाथ धाम पर दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सावन के पावन अवसर पर सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रविवार को अंबेडकर भवन के सभागार में अरघा समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि रविवार की रात से प्रारंभ होने वाला जलाभिषेक सोमवार को सुबह 8 बजे तक स्थगित कर दिया जाएगा। इसके बाद मंदिर परिसर की सफाई, गर्भगृह की शुद्धि और विशेष श्रृंगार पूजा की जाएगी। सुबह 8:30 बजे से 9 बजे तक विशेष दुग्धाभिषेक की प्रक्रिया संपन्न होगी। इस अवधि में श्रद्धालुओं का प्रवेश सीमित रहेगा।
दुग्धाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बारी-बारी से जलार्पण और दुग्धाभिषेक की अनुमति दी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पूजा का क्रम व्यवस्थित ढंग से चलता रहे।
इस बैठक में सीवान के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ), चैनपुर थाना प्रभारी सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।
श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को बाबा महेंद्र नाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में प्रशासन द्वारा की गई यह विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए सहायक सिद्ध होगी।