रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने चिकित्सकों को किया सम्मानित, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित!
सारण (बिहार): राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के तहत नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. प्रियंका भारती और डॉ. कुमार आशुतोष समेत कई चिकित्सकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रोट्रैक्टर सैनिक कुमार और सचिव राजा कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रोटा ईयर की शुरुआत के साथ ही क्लब डॉक्टर्स डे के दिन उन चिकित्सकों को सम्मानित करता है जो समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और क्लब के विभिन्न शिविरों व आयोजनों में सहयोग करते हैं।
सत्र 2025-26 के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने इस अवसर पर कहा कि "चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं। मरीजों की सेवा और जीवन बचाने में उनका योगदान अमूल्य है। ऐसे महान कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है।"
इस सम्मान समारोह में रोट्रैक्टर अजीत कुमार, रोटेरियन अजय कुमार, अवध बिहारी सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों ने क्लब की पहल की सराहना की और समाज के प्रति अपने दायित्वों को और बेहतर ढंग से निभाने का संकल्प दोहराया।