सिसवन प्रखंड में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपकरण जांच शिविर आयोजित, 32 लाभार्थियों की हुई जांच!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड परिसर में मंगलवार को दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय बायो श्री एवं एडीप योजना के तहत सहायक उपकरण वितरण के लिए एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारत सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से संचालित हुआ।
शिविर में कुल 32 लाभार्थियों — जिसमें 14 वरिष्ठ नागरिक और 18 दिव्यांगजन शामिल थे — का स्वास्थ्य परीक्षण और पात्रता जांच की गई। जांच के उपरांत योग्य लाभार्थियों को चलने, सुनने, देखने अथवा अन्य शारीरिक सहायता प्रदान करने वाले उपकरण जल्द ही वितरित किए जाएंगे।
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग और बुजुर्ग जनों के जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और सामाजिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभा सकें। प्रखंड प्रशासन ने इसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम बताया।