बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा नया संबल: एलएनजेपीआईटी छपरा में 25 जुलाई को होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल!
सारण (बिहार): बिहार में स्टार्टअप और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम पहल के तहत आगामी 25 जुलाई को लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान (एलएनजेपीआईटी), छपरा में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग और जिला उद्योग केंद्र सारण के सहयोग से किया जा रहा है।
यह फेस्टिवल राज्यव्यापी "बिहार आइडिया फेस्टिवल अभियान" का हिस्सा है, जिसके तहत 38 जिलों से 10,000 से अधिक नवाचार आधारित व्यावसायिक विचार (बिजनेस आइडिया) आमंत्रित किए गए हैं। सारण जिले से 500 आइडिया प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अब तक 291 निबंधन हो चुके हैं। एलएनजेपीआईटी में आयोजित यह कार्यक्रम इस अभियान की जिले में प्रमुख कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के बीच छिपी उद्यमशीलता की प्रतिभा को सामने लाना है। चयनित प्रतिभागियों को ₹10 लाख तक की ब्याज रहित सीड फंडिंग, विशेषज्ञों की मेंटरशिप, प्रशिक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक बैठक कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एलएनजेपीआईटी के वर्तमान छात्रों के साथ-साथ पूर्व छात्रों को भी कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिले के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र, नवाचार आधारित बिजनेस आइडिया वाली जीविका दीदियाँ और एग्रीटेक आइडिया वाले किसानों को भी जोड़े जाने की योजना है।
फेस्टिवल में प्रतिभागियों को डिजिटल पोर्टल और QR कोड के माध्यम से आइडिया सबमिट करने की सुविधा भी दी गई है। बैठक में एलएनजेपीआईटी के प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार सिंह, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका, DRCC प्रबंधक, डीपीओ (शिक्षा) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह आयोजन जिले के स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।