सिवान: 20 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
सिवान (बिहार): सिवान जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद, सिवान के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की माननीय मंत्री-सह-सिवान जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने की।
बैठक के दौरान मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि आम जनता को इनका अधिकतम लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। चर्चा के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति, पशुपालन, मत्स्य और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
माननीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी को सजग और जिम्मेदार बनना होगा। उन्होंने अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि वे जनता से सीधे संवाद बनाकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक के अंत में जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने और समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया।