रिविलगंज में 182 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला स्थित शिव मंदिर के पास बांसबाड़ी में छिपाकर रखी गई 182.42 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि रिविलगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 182.42 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से बैजू टोला निवासी सचिन कुमार सिंह और पहाड़ीचक चंदमारी, सोनपुर निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या 233/25, दिनांक 16.07.2025, धारा 30(ए), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।