सिवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन!
सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को किया जा रहा लाभान्वित, समस्याएं सुनकर हो रहा त्वरित निष्पादन
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन, गुठनी और हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के साथ-साथ वंचित तबकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना और उन्हें लाभान्वित करना है।
सिसवन प्रखंड के बखरी, रामपुर और नयागांव पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। रामपुर पंचायत के पुरूषोत्तम मुड़ा गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष विकास शिविर लगाया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया। शिविर में योजनाओं से वंचित व्यक्तियों एवं परिवारों से आवेदन लिए गए, जिनका नियमानुसार निष्पादन कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी गई।
गुठनी प्रखंड में आयोजित शिविरों में भी लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के प्रयास किए। शिविरों में उपस्थिति लोगों को जागरूक किया गया कि वे पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाएं।
हसनपुरा प्रखंड में भी विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए गए, जिनमें सरकार की योजनाओं जैसे आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना, स्कॉलरशिप आदि के बारे में जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों को प्रोत्साहित किया गया कि वे आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।
इन शिविरों के माध्यम से सरकार की यह कोशिश है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे और प्रशासन सीधे लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे। सभी शिविरों में जनप्रतिनिधियों, पंचायत स्तरीय कर्मियों और ग्रामीण जनता की सक्रिय भागीदारी देखी गई।