राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत सारण में चार प्रखंड समन्वयकों को सौंपा गया चयन पत्र!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रखंड समन्वयक पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या 03/2025 के आलोक में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी क्रम में सोमवार, दिनांक 09 जून 2025 को जिला समाहरणालय में उप विकास आयुक्त के द्वारा कुल चार चयनित अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से चयन पत्र (जॉइनिंग लेटर) प्रदान किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों में गैर आरक्षित श्रेणी से अमित कुमार सिंह और निकीता कुमारी को जबकि पिछड़ा वर्ग श्रेणी से जूही रानी और पवन कुमार को प्रखंड समन्वयक पद के लिए चयन पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण कार्यालय के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मानदंडों का पालन किया गया। उप विकास आयुक्त ने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्रीय पोषण मिशन के उद्देश्यों की सफलता में योगदान देने की अपील की।
राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य मातृ और शिशु पोषण स्तर में सुधार लाना है, और प्रखंड स्तर पर समन्वयकों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।