मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो परियोजना कार्यों का लिया जायजा!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मलाही पकड़ी और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री श्री जीवेश कुमार, विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। सचिव श्री अभय कुमार सिंह ने साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रायोरिटी कॉरिडोर — मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक — के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजना कार्य तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए ताकि राजधानी पटना के नागरिकों को जल्द से जल्द मेट्रो की सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यस्थल की सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।