"सारण पुलिस आपके द्वार" अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान, एसपी ने की जनसुनवाई!
सारण (बिहार): जिले में पुलिस-पब्लिक संवाद को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में सारण पुलिस द्वारा "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में जाकर आमजन की शिकायतों को सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।
इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं अकिलपुर थाना पहुंचे और जनसुनवाई की। वहीं, जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक थानों में कैंप लगाकर जनता से संवाद किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक चला, जिसमें अकिलपुर थाना में 4, सोनपुर थाना में 4 और भेल्दी थाना में 22 आवेदनकर्ताओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित मामलों में तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।
एसपी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला या अनुमंडल कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। पुलिस अब स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद करेगी, जिससे पीड़ितों को न्याय मिलने में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
सारण पुलिस ने अपील की है कि आमजन बेझिझक इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लें और अपनी शिकायतें साझा करें, ताकि पुलिस व्यवस्था को और अधिक जनोन्मुखी बनाया जा सके।