शिवरात्रि पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा महेंद्रनाथ धाम मंदिर में रविवार को शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे और शाम तक मंदिर परिसर भक्तों की आवाजाही से गुलजार रहा। बताया गया कि इस अवसर पर लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
सुबह 5 बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं, जो पूरे दिन भर चलती रहीं। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बलिया, बिहार के बक्सर, गोपालगंज, छपरा सहित सीवान जिले के सिसवन, रघुनाथपुर और दरौली घाट से जल भरकर बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने विधिवत हिंदू परंपरा के अनुसार जल, पुष्प, धतूरा, अक्षत, कुमकुम आदि अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना की।
कई श्रद्धालु तो रातभर मंदिर परिसर के आसपास डटे रहे और सुबह कमलदह सरोवर में स्नान करने के बाद भगवान भास्कर को जलार्पण किया। इसके बाद भक्त जलपात्र लेकर कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश किए और बाबा महेंद्रनाथ को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगीं। पूरे वातावरण में "हर-हर महादेव" के जयघोष गूंजते रहे और शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।