सिसवन पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रविवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
पहले मामले में गयासपुर मठिया गांव निवासी सुनील कुमार प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं दूसरे मामले में साईपुर गांव निवासी शिव शंकर दुबे को पुलिस ने मारपीट के एक पूर्व मामले में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया।
दोनों गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए रविवार को सिवान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।