PNB कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी, SIT गठित!
सारण (बिहार): शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे हथुआ मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 70 लाख रुपये चोरी होने की बड़ी घटना सामने आई है। हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी की कैश वैन यह रकम एटीएम में डालने के लिए लेकर जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैश वैन के ड्राइवर और कस्टोडियल गार्ड ICICI बैंक, हथुआ मार्केट में रुपये लेने गए थे। बैंक से लौटने पर उन्होंने देखा कि वैन का दरवाजा खुला हुआ है और उसमें रखे 70 लाख रुपये गायब हैं।
नगर थाना को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि वे अपराध पर नियंत्रण के लिए सदैव तत्पर हैं।