सारण में गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न, 896 में से 331 उम्मीदवार हुए सफल!
छपरा, 23 मई —
सारण जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए गुरुवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 1400 में से 896 उम्मीदवारों ने भाग लिया। परीक्षा के तहत 1600 मीटर की दौड़ में शामिल उम्मीदवारों में 331 सफल घोषित हुए।
दौड़ में सफल इन 331 उम्मीदवारों की ऊंचाई एवं सीना माप की गई, जिसमें निर्धारित मापदंड को पूरा न कर पाने के कारण 15 उम्मीदवार असफल घोषित किए गए।
इसी क्रम में लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 316 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से 12 उम्मीदवारों को चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट पाया गया जबकि शेष 304 उम्मीदवार मेडिकल जांच में फिट पाए गए और सफल घोषित किए गए।
यह जानकारी वरिष्ठ प्रमंडलीय समादेष्टा-सह-वरिष्ठ जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण, छपरा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।