सुधांशु रंजन के नेतृत्व में भटकेशरी गांव के पीड़ित परिवार से मिला राजद का प्रतिनिधि मंडल!
भटकेश्वरी गांव में गैंगरेप के बाद नाबालिग युवती की हत्या समाज के लिए शर्मनाक: सुधांशु रंजन
सारण (बिहार): जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त जलालपुर प्रखंड के भटकेश्वरी गांव की 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गैंग रेप के बाद हत्या की घटना के बाद सारण जिला राजद की ओर से बिहार विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी सुधांशु रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की कड़ी निंदा किया है। टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से उक्त घटना की जितना भी निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग प्रशासन से किया गया है। वहीं पीड़ित परिवार को राहत के रूप में अनाज और नकद राशि प्रदान किया गया है। जबकि परिवार के घर से ही दूरभाष पर सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, जलालपुर प्रखंड के बीडीओ और थाना प्रभारी से वार्ता किया गया।
इस संबंध में सुधांशु रंजन ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटकेसरी गांव में नाबालिग बच्ची के साथ घटित गैंगरेप की घटना के बाद उक्त स्थल का सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डी आई जी) नीलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक (एस एस पी) डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप निरीक्षण किया गया है। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुल पांचों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। सारण पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। हालांकि छपरा के भटकेश्वरी गांव में गैंगरेप के बाद युवती की हत्या के मामले ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के विरोध में राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बिहार सरकार पर कानून- व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। राजद नेताओं ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश और भय व्याप्त है।
टीम में जलालपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष श्रीराम राय, वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र साह मुखिया, व्यवसायिक प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव विष्णु गुप्ता, जितेन्द्र मांझी, विकास सिंह, मंतोष राय, दीपक कुमार सिंह, रंजन तिवारी,
मोहम्मद अख्तर और आस महम्मद सहित कई अन्य राजद नेता उपस्थित रहे।